Rules & Regulation

अनुशासनात्मक एवं अन्य नियम:-

  1. कक्षा प्रवेश से द्वादश तक प्रत्येक भैया-बहन की विद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी ही चाहिए, इसके अभाव में उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
  2. विद्यालय द्वारा निर्धारित वेश एवं समय का पालन भैया / बहनों द्वारा नियमित रूप से होना आवश्यक है। इसकी अवहेलना होने पर उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है।
  3. भैया / बहनों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु आपको जब कभी विद्यालय में बुलाया जाता है, अवश्य विद्यालय में आने का कष्ट करें।
  4. तीन दिन या इससे अधिक दिनों तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित होने पर अनुपस्थिति का कारण आपको स्वयं लिखकर प्रेषित करना होगा अन्यथा भैया / बहनों को घर वापस भेज दिया जाएगा ।
  5. परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथियों में अभिभावक को ही दिया जाएगा। अतः उक्त तिथि में आपको विद्यालय आना अनिवार्य है।
  6. भैया / बहनों में अपेक्षित विकास हेतु आचार्य द्वारा अवलोकित भैया / बहनों की डायरी में गृहकार्य एवं कक्षाकार्य का अवलोकन कर अपको हस्ताक्षर करना चाहिए एवं इससे प्राप्त अनुभवों एवं समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखना चाहिए।
  7. भैया / बहनों को सत्र प्रारंभ के पंद्रह दिन तक हर हाल में पुस्तक एवं कापियां खरीदकर ब्राउन पेपर का जिल्द (कवर) लगवा दें। सत्र में दो-तीन बार जिल्द लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है, इसकी उपेक्षा न की जाए।
  8. भैया / बहनों को अपने बैग में पठन-पाठन सामग्री के साथ टिफिन बॉक्स एंव वाटर बोतल अनिवार्य रूप से लाना है
  9. विद्या मंदिर के नियमानुसार किसी भी आचार्य / आचार्या को अपने विद्यालय के भैया/ बहनों एवं उनके परिवार में किसी भी सदस्य को ट्यूशन पढ़ाने की अनुमति नहीं है। अत: ट्यूशन पढ़ाने के लिए किसी भी आचार्य बंधु / भगिनी से आग्रह ना किया जाए।
  10. बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर करने के पश्चात यदि किसी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी पर होगी । अतः बोर्ड परीक्षा फॉर्म में सभी प्रविष्टियों को ठीक प्रकार से देखकर ही भैया / बहन हस्ताक्षर करें। इसकी जानकारी आपके द्वारा भी भैया बहनों को दे दी जाए।
  11. विद्यालय के समस्त नियमों, उप-नियमों का पालन करना अनुशासन की दृष्टि से भैया / बहनों के जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए, तभी उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सकता है।
  12. भैया बहन किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित एवं आपत्तिजनक वस्तुओं को विद्यालय नहीं लाएं। विद्यालय में मोबाइल लाना भी प्रतिबंधित है।