1 अक्टूबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रांगण में स्वदेशी सप्ताह का समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योग के योगाचार्य श्री विपिन कुमार यादव जी उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि देश तभी विकसित हो सकेगा जब हम खुद अपने देश में निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे। स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल से कुटीर उद्योग बढ़ेंगे और देश फिर से विश्व गुरु बन जाएगा।
अपने उद्बोधन में आचार्य श्री गिरवर धारी राय ने कहा कि स्वदेश प्रेम को दर्शाने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है स्वदेशी वस्तुओं का अपने दैनिक जीवन में अधिकाधिक प्रयोग करना। मौके पर सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।