सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के छात्रों के भैया बहनों ने प्रांतीय खेलकूद पद्मावती जैन सरस्वती विद्या मंदिर चाईबासा में बेहतरीन प्रस्तुति का उदाहरण पेश किया है।
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को विद्यालय के वंदना सभा में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो इसमें आठ विभाग तथा 47 विद्यालयों के 398भैया एवं 184 बहनों ने भाग लिया था ।
जिसमें सिनीडीह विद्यालय से 13 भैया एवं15 बहनों ने भाग लिया था जिसमें 5 गोल्ड ,9 सिल्वर ,19 ब्रोंज मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।
प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने सभी सफल प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी है। खिलाड़ियों में रेणु, खुशबू, स्वाति, मेघा ,सिमरन ,अंशिका, संजना ,अंशु निर्जला एवं भैया आशीष एवं कार्तिक को वंदना सभा में सम्मानित किया गया ।