अनुशासनात्मक एवं अन्य नियम:-
- कक्षा प्रवेश से द्वादश तक प्रत्येक भैया-बहन की विद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी ही चाहिए, इसके अभाव में उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
- विद्यालय द्वारा निर्धारित वेश एवं समय का पालन भैया / बहनों द्वारा नियमित रूप से होना आवश्यक है। इसकी अवहेलना होने पर उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है।
- भैया / बहनों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु आपको जब कभी विद्यालय में बुलाया जाता है, अवश्य विद्यालय में आने का कष्ट करें।
- तीन दिन या इससे अधिक दिनों तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित होने पर अनुपस्थिति का कारण आपको स्वयं लिखकर प्रेषित करना होगा अन्यथा भैया / बहनों को घर वापस भेज दिया जाएगा ।
- परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथियों में अभिभावक को ही दिया जाएगा। अतः उक्त तिथि में आपको विद्यालय आना अनिवार्य है।
- भैया / बहनों में अपेक्षित विकास हेतु आचार्य द्वारा अवलोकित भैया / बहनों की डायरी में गृहकार्य एवं कक्षाकार्य का अवलोकन कर अपको हस्ताक्षर करना चाहिए एवं इससे प्राप्त अनुभवों एवं समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखना चाहिए।
- भैया / बहनों को सत्र प्रारंभ के पंद्रह दिन तक हर हाल में पुस्तक एवं कापियां खरीदकर ब्राउन पेपर का जिल्द (कवर) लगवा दें। सत्र में दो-तीन बार जिल्द लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है, इसकी उपेक्षा न की जाए।
- भैया / बहनों को अपने बैग में पठन-पाठन सामग्री के साथ टिफिन बॉक्स एंव वाटर बोतल अनिवार्य रूप से लाना है
- विद्या मंदिर के नियमानुसार किसी भी आचार्य / आचार्या को अपने विद्यालय के भैया/ बहनों एवं उनके परिवार में किसी भी सदस्य को ट्यूशन पढ़ाने की अनुमति नहीं है। अत: ट्यूशन पढ़ाने के लिए किसी भी आचार्य बंधु / भगिनी से आग्रह ना किया जाए।
- बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर करने के पश्चात यदि किसी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी पर होगी । अतः बोर्ड परीक्षा फॉर्म में सभी प्रविष्टियों को ठीक प्रकार से देखकर ही भैया / बहन हस्ताक्षर करें। इसकी जानकारी आपके द्वारा भी भैया बहनों को दे दी जाए।
- विद्यालय के समस्त नियमों, उप-नियमों का पालन करना अनुशासन की दृष्टि से भैया / बहनों के जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए, तभी उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सकता है।
- भैया बहन किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित एवं आपत्तिजनक वस्तुओं को विद्यालय नहीं लाएं। विद्यालय में मोबाइल लाना भी प्रतिबंधित है।