निर्धारित माह का शुल्क निर्धारित माह में ही प्रतिदिन के कार्य दिवस (अंतिम कार्य दिवस एवं बैंक अवकाश छोड़कर) में जमा करना अनिवार्य है।
निर्धारित माह में शुल्क जमा नहीं करने पर रू. 50 विलम्ब दंड के साथ दूसरे माह की निर्धारित तिथियों में शुल्क जमा किया जा सकता है।
दूसरे माह में भी शुल्क न जमा करने की स्थिति में तीसरे माह से भैया / बहन का नाम उपस्थिति पंजी से पृथक कर दिया जाएगा तथा कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
आपके विशेष आग्रह एवं लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर रू. 100 अतिरिक्त शुल्क एवं रू.50 प्रति माह की दर से विलंब शुल्क के साथ प्राचार्य से अनुमति लेकर 3 माह का शुल्क एक ही साथ जमा लिया जा सकता है।
समय से शुल्क नहीं जमा करने के कारण भैया / बहन की उपस्थिति की श्रेणी खंडित हो जाएगी अर्थात शत-प्रतिशत उपस्थिति की श्रेणी में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
कक्षा दशम एवं द्वादश के भैया / बहनों का मार्च 2023 तक का शिक्षण शुल्क 30 जनवरी 2023 तक का शेष कक्षाओं का 15 फरवरी 2023 तक जमा करना अनिवार्य होगा, तभी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
कक्षा नवम् एवं एकादश का रजिस्ट्रेशन (C.B.S.E.) शुल्क तथा कक्षा दशम एवं द्वादश का बोर्ड परीक्षा (C.B.S.E.) शुल्क अलग से जमा करना होगा, जिसकी सूचना भैया / बहनों के माध्यम से दी जाएगी ।
वशेष आग्रह :- समय से शुल्क जमा करना आवश्यक है, समय से शुल्क जमा न करने की स्थिति में नियमानुसार लिखित पत्रक / SMS / फोन या भैया/ बहनों के माध्यम से ही तक सूचना प्रेषित की जाएगी।
विद्यालय वाहन (बस सुविधा) :-
चालू सत्र में एक बार बस सुविधा उपलब्ध होने पर सत्र के मध्य में सुविधा से नाम पृथक नहीं होगा।
विद्यालय बस की सुविधा लिए बिना बस का उपयोग करने पर उसे सत्र के प्रारंभ से उस दिन (जिस दिन बस में अनाधिकृत रूप से उपयोग करते पाए जाएंगे) तक का वाहन शुल्क देना पड़ेगा।
डीजल के मूल्य में वृद्धि होने पर वाहन शुल्क में कभी भी संशोधन हो सकता है।
किसी भी बस में स्थान होने पर ही बस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विशेष परिस्थिति में कुछ समय के लिए भैया/बहनों को बस में सीट नहीं भी उपलब्ध हो सकती है।