दिनांक 23 मई 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रांगण में महारानी अहिल्याबाई होलकर जयंती मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी सिंह, प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा एवं वरिष्ठ आचार्या डॉक्टर निशा तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया ।
अतिथि परिचय विनीता दीदी जी के द्वारा किया गया जबकि प्रस्तावना श्रीमती कुमारी नमिता दीदीजी ने रखा।अंग्रेजी भाषण आर्यन , शीतल, रूबी, ज्योति प्रिया, समृद्धि ने प्रस्तुत किया जबकि बहन रानी एवं खुशी ने हिंदी में अपनी बात रखी ।
इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से सुप्रिया ,नूपुर रानी , ज्योति, नियति ,मिष्टी ने दर्शकों के बीच देशभक्ति का जज्बा भर दिया। अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि लोक माता अहिल्याबाई होलकर एक महती वीरांगना थी जिन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया।
इसी अवसर पर कुम्हार टोली हजारीबाग में आयोजित 36वां प्रांतीय खो खो कबड्डी प्रतियोगिता के तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अपने विद्यालय के तरुण वर्ग की टीम को भी सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन कक्षा अष्टम के भैया अंशुमान पांडे एवं श्लोक कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आचार्य श्री अजय पांडे जी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति सदस्य श्री उत्तम गयाली के साथ-साथ सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।