सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा द्वादश विज्ञान के सक्षम श्रीवास्तव 89.6% हिमांशु कुमार 88% अंजली कुमारी 86.6% एवं वाणिज्य संकाय के सुमित रवानी 78.8%, सूरज कुमार 73.8% साथ ही साथ कक्षा दशम के हर्षित पाठक 91.4% प्रशांत ग्याली 89.8% एवं तनीषा पॉल 89.2% लाकर विद्यालय में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहने के कारण इन भैया- बहनों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर परीक्षा विभाग प्रमुख श्री अशोक कुमार सिंह ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की । प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नियमित पढ़ाई करने से ही ऐसी उपलब्धियां हासिल हो सकती है इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्रीमान उत्तम ग्याली के साथ-साथ सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।