0 Comments

सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में मनाया गया ATL कम्युनिटी सप्ताह सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नीति आयोग के सहयोग से अटल सारथी प्रोग्राम द्वारा अटल कम्युनिटी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 175 विद्यालयों ने भाग लिया ।

प्रत्येक विद्यालय से 30 प्रतिभागी भैया -बहनों ने भाग लिया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा भैया बहनों को प्रोत्साहित किया गया ।

साथ में ATL प्रमुख श्री सुधीर कुमार दास एवं विकास कुमार गुप्ता सहायक आचार्य भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 7 से 11 अप्रैल 2025 तक हुआ तथा समापन 15 अप्रैल 2025 को बहुत ही सफल प्रकार से हुआ जिसमें विभिन्न भैया बहनों ने अपना प्रोजेक्ट बनाकर दिखाया ।

भैया युवराज कुमार दुबे के द्वारा रोबोटिक आर्म, भैया मोहित कुमार रडार सिस्टम, भैया आयुष सिंह के द्वारा एलईडी चेजिंग सर्किट बनाया गया जो कि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी था। भैया कृष्ण कुमार द्वारा ब्लूटूथ कंट्रोल कार बनाया गया । मीडिया प्रभारी आचार्य श्री धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हमारे विद्यालय में एटीएल लैब की व्यवस्था दी गई है जिससे हमारे यहां पढ़ने वाले भैया- बहन में कौशल एवं तकनीकी क्षमता का विकास हो रहा है जो वर्तमान समय के लिए बहुत ही आवश्यक है

Share:

Categories: