सिनीदीह, 10 मई 2025
सरस्वती विद्या मंदिर सिनीदीह में दिनांक 10 मई 2025 को विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा धनबाद विभाग के सभी सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के लगभग 40 प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।
बैठक का शुभारंभ विद्या विकास समिति के सह प्रदेश मंत्री डॉ. पूजा और धनबाद विभाग के निरीक्षक श्री विवेक नयन पांडेय के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों ने शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सशक्त बनाने हेतु विचार साझा किए।
बैठक में मुख्य रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अक्षरशः पालन पर जोर दिया गया। नीति के अंतर्गत क्रियाधारित शिक्षा पद्धति को अपनाने, बाल वाटिका स्तर पर खेल आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने तथा इस हेतु शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा हुई।
श्री विवेक नयन पांडेय ने बताया कि शिशु वाटिका में पढ़ाने वाले आचार्य-दीदीजी को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि छात्र प्रारंभिक अवस्था से ही व्यावहारिक और समर्पित शिक्षण से लाभान्वित हो सकें। इसके अतिरिक्त परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए भी योजनाबद्ध ढंग से रणनीति तैयार की गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की और विद्या विकास समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे आयोजनों की सराहना की।