सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ASI श्री ब्रजनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद , प्रबंधकारिणी समिति सदस्य श्री उत्तम ग्याली एवं प्रधानाचार्य श्री राकेश सिंन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया ।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि वीर कुंवर सिंह हमारे देश के सिरोधार्य हैं । हमें उनके जैसा ही बनने का प्रयास करना चाहिए। उनके त्याग से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ।
अतिथि परिचय आचार्या उषा दीदी जी एवं प्रस्तावना आचार्य श्री राहुल राय जी के द्वारा रखा गया। इस अवसर पर पूर्णिमा मिश्रा ,प्रेम सेन , हर्ष शर्मा , अभिनव तिवारी ने अंग्रेजी में एवं आयुष्मान पांडे, ,सूरज मिश्रा, प्राची कुमारी ने हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। साक्षी यादव ने कविता जबकि मीरा ,आर्या, शिवानी ,नूपुर रानी ,प्रेरणा ने गीत प्रस्तुत किया ।
अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने कहा कि कुंवर सिंह हमारे देश में प्रेरणा के स्रोत है जिन्होंने 80 की उम्र में भी हार नहीं मानी और दुश्मनों से लोहा लेते रहे।
हमें भी समाज में फैले बुराइयों का डटकर सामना करना होगा तभी हमारा समाज बुराइयों से मुक्त हो सकेगा ।मंच संचालन कक्षा सप्तम के भैया नमन पाॅल एवं नितिन त्रिवेदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री उत्तम ग्याली ने दिया ।इस अवसर पर सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे ।