दिनांक 15 फरवरी 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें जेईई मेंस 2025 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले तीन भैया एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि जेईई मेंस 2025 में सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के भैया हिमांशु कुमार ने 95.5 परसेंटाइल, भैया सार्थक नमन ने 90 परसेंटाइल जबकि भैया पिंस कुमार ने 87 परसेंटाइल प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
अपना अनुभव साझा करते हुए भैया हिमांशु कुमार ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के साथ- साथ अपने माता-पिता को दिया है । प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस उसमें निखार लाने की ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्रीमान उत्तम गयाली,विज्ञान प्रमुख आचार्य श्री अरविंद कुमार के साथ – साथ सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे ।